हल्द्वानी: मैरिज हॉल के स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गीतांजलि मैरिज हॉल में अचानक आग लग गई और देखते-देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने महज आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से तब तक लाखों का माल खाक हो चुका था। एफएसओ गोविंद राम आर्या ने बताया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गीतांजलि मैरिज हॉल में अचानक आग लग गई और देखते-देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने महज आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से तब तक लाखों का माल खाक हो चुका था।

एफएसओ गोविंद राम आर्या ने बताया कि मंगलवार रात उन्हें कठघरिया के ब्लॉक स्थित गीतांजलि मैरिज हॉल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वह अपने दो हवलदार, ड्राइवर और तीन सिपाहियों के साथ आनन-फानन में मौके पर जा पहुंचे। आग मैरिज हॉल के स्टोर रूम में लगी थी। जिसके बाद टीम ने आग काबू पाने की कोशिश शुरू की गई। स्टोर में लगी आग पर करीब आधे घंटे बाद पूरी तरह काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक स्टोर रूम में रखे पर्दे, रजाई, गद्दे, झालर, लाइट और कुर्सियां जल कर खाक हो गईं। एफएसओ गोविंद राम आर्या ने बताया कि मैरिज हॉल के मालिक के मुताबिक करीब दस लाख का नुकसान हुआ है।

मौके पर पहुंचे टैंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन पांडे और महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि एक कमरे में लाइट का सामान रखा था जो नए सीजन के लिए कुछ ही दिन पूर्व आया था जो जलकर राख हो गया। संगठन के पदाधिकारियों ने मैरिज हॉल स्वामी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। मैरिज हॉल द्वारा करीब आठ से 10 लाख का नुकसान होना बताया गया।

संबंधित समाचार