गौतमबुद्धनगर : फूड डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
गौतमबुद्धनगर : जिले की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में फूड डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय ने जूते चुरा लिए। बता दें कि डिलीवरी बॉय चप्पल में आया था और जूते पहनकर चला गया। यह पूरी घटना बिल्डिंग में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड हो रही है। …
गौतमबुद्धनगर : जिले की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में फूड डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय ने जूते चुरा लिए। बता दें कि डिलीवरी बॉय चप्पल में आया था और जूते पहनकर चला गया। यह पूरी घटना बिल्डिंग में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड हो रही है।
आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना 10 अगस्त रात 11:00 बजे की है। अरिहंत आर्डन सोसाइटी के एन टावर निवासी आशीष नारायण ने ऑनलाइन खाना बुक किया था। बता दें कि रात करीब 11 बजे एक डिलीवरी बॉय फूड पैकेट लेकर पहुंचा।
जब वह लिफ्ट में सवार था तो उसके पैरों में चप्पलें थीं लेकिन वापस जाते समय उसके पैरों में जूते थे। आशीष ने अपने जूते फ्लैट के बाहर गेट पर उतारे थे। जूते गायब होने पर उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो डिलीवरी बाय की करतूत पाता चली।
यह भी पढ़ें:- हल्द्वानी: भवाली सीएचसी में मरीजों को लाने ले जाने के लिए नहीं है एंबुलेंस
