आईओसी का 2046 तक कार्बन निरपेक्ष बनने का लक्ष्य, किया दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 2046 तक शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी …

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 2046 तक शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार में कुल 2.15 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ऊर्जा दक्षता, विद्युतीकरण और ईंधन प्रतिस्थापन के जरिये रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के संचालन को कार्बन मुक्त करने की योजना बना रही है। वैद्य ने कहा, ‘‘आईओसी 2046 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करेगी, जब देश आजादी के 99वें वर्ष का जश्न मनाएगा।’’

ये भी पढ़ें – वैज्ञानिक समीर वी. कामत हुए डीआरडीओ के अध्यक्ष नियुक्त

संबंधित समाचार