काशीपुर: मोबाइल टावर पर काम करते वक्त करंट लगने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। महुआखेड़ागंज स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुरादाबाद जिले के गांव हाथीपुर बहाउद्दीन थाना बिलारी निवासी गौरव चौधरी (28) यहां काशीपुर में …

काशीपुर, अमृत विचार। महुआखेड़ागंज स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुरादाबाद जिले के गांव हाथीपुर बहाउद्दीन थाना बिलारी निवासी गौरव चौधरी (28) यहां काशीपुर में वैशाली कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहकर महुआखेड़ागंज में स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर पर काम करता था। गुरुवार सुबह वह टावर पर बैटरी लगा रहा था, इस बीच करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरव अपने पीछे पत्नी एक वर्ष का पुत्र व तीन साल की बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है।