उन्नाव: भुट्टे में नहीं आये दाने तो ट्रॉली भरके किसान पहुंचा बीज भंडार, मांगा मुआवजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। जिले के सफीपुर ब्लॉक क्षेत्र के खोखापुर गांव से जुड़ी हुई एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां के एक किसान द्वारा एक बीज भंडार की दुकान से हजारों रुपये कीमत का मक्का बीज व कीटनाशक खरीद कर खेत में बोई गयी थी जब फसल तैयार हुई तो मक्का के भुट्टों में …

उन्नाव। जिले के सफीपुर ब्लॉक क्षेत्र के खोखापुर गांव से जुड़ी हुई एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां के एक किसान द्वारा एक बीज भंडार की दुकान से हजारों रुपये कीमत का मक्का बीज व कीटनाशक खरीद कर खेत में बोई गयी थी जब फसल तैयार हुई तो मक्का के भुट्टों में दाना नहीं निकला तो किसान ने दुकानदार से इसकी शिकायत की जिस पर उसने अच्छा बीज देने की बात कही, जब किसान ने उसे भुट्टा दिखाया तो उसने अधिकारियों से बात करने का अश्वासन दिया।

जब बात नहीं बनी तो किसान ने खेत से मक्का के भुट्टों को तोड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली पर लाद कर दुकान पर पहुंचा और नुकसान की मांग की जिस पर दुकान दार ने कोई ध्यान नहीं दिया तो किसान ने नकली बीज व दवा देने का आरोप लगाते हुए दुकान के सामने दो ट्राली भुट्टों को उलट दिया और उच्च अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है। वही जिला कृषि अधिकारी ने बातया पीड़ित किसान को उसकी मुवाबजे की रकम 20 हजार देकर मामले का त्वरित निस्तारण कर दिया गया है।

खोखापुर गांव निवासी किसान गांव के ही बुद्धि लाल का खेत बटाई पर लेकर 280 रूपये की दर से चार किलो मक्का का बीज अपना बीज भण्डार पावा से खरीद कर लाया था साथ ही दवा डीएपी व यूरिया खाद के साथ मक्का बोई फसल उगने पर उसने मजदूरों को लगा कर उसकी निराई कराने के साथ ही पम्पिंग सेट से कई बार सिंचाई की खेत मालिक बुद्धि लाल व बटाई दार बन्दी ने बताया कि बुवाई सिचाई निराई व खाद पानी में करीब बीस हजार रुपये की लागत आयी थी।

मक्का की फसल तैयार हुई तो भुट्टों में दानें ही नहीं पड़े जब इसकी शिकायत दुकान दार मोहनलाल से की तो उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है वह खेत देख कर कुछ बतायेंगे लेकिन बार बार कहने पर भी दुकान स्वामी यही कहते रहे कि बीज अच्छा दिया था अकेले तुम्हें नहीं दर्जनों लोग और ले गये थे।

उनकी फसलें नहीं खराब हुई तो किसान ने कहा कि इधर-उधर से रुपये का इंतजाम कर खाद बीज नगद खरीदा था फसल न होने से कर्जा भी देना पडेगा वहीं दुकान दार मोहनलाल ने बताया कि पांच मई को बीज ले गये थे फसल में तीन से चार भुट्टे निकले थे सभी में तो दाने पूरे नहीं निकलेगे जो सिंगल भुट्टा था उसमें भरपूर दानें थे वहीं पीड़ित किसान नुकसान की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कृषि विभाग की टीम ने जिले के 55 बीज भंडारों पर मारा छापा, तीन का लाइसेंस किया निलंबित

संबंधित समाचार