चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शाहिद कपूर ने की यश की तारीफ, बताया फिल्म इंडस्ट्री का टॉप हीरो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर दक्षिण भारतीय अभिनेता यश को फिल्म इंडस्ट्री का टॉप हीरो मानते हैं। शाहिद कपूर हाल ही में कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आए थे। करण जौहर ने चैट शो पर रैपिड फायर राउंड में शाहिद से सवाल किया कि इस वक्त …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर दक्षिण भारतीय अभिनेता यश को फिल्म इंडस्ट्री का टॉप हीरो मानते हैं। शाहिद कपूर हाल ही में कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आए थे।

करण जौहर ने चैट शो पर रैपिड फायर राउंड में शाहिद से सवाल किया कि इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के टॉप मेल और फीमेल एक्टर कौन हैं? इस पर शाहिद ने कबीर सिंह में उनकी को-स्टार रही कियारा आडवाणी की तरफ इशारा करते हुए टॉप फीमेल एक्ट्रेस बताया है।

वहीं टॉप मेल कैटगरी में उन्होंने यश का नाम लिया। शाहिद कपूर ने कहा कि हम इन दिनों नंबर वन के बारे में बात करें तो, मुझे लगता है कि वो यश है।

ये भी पढ़ें:-Janhvi Kapoor Photos : व्हाइट साड़ी पहन जाह्नवी कपूर ने दिए सिजलिंग पोज, बैकलेस ब्लाउज पर टिकी सबकी निगाहें

संबंधित समाचार