रानीखेत: आठवें दिन अग्निवीर बनने को 1798 युवाओं ने लगाई दौड़, रविवार को भर्ती का विश्राम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रानीखेत, अमृत विचार। सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित रैली के 8वें दिन शनिवार को अल्मोड़ा जनपद की जैंती,सोमेश्वर, स्याल्दे व भनौली तहसीलों से 2149 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें कुल 1798 उम्मीदवार उपस्थित हुए। जिन्होंने भर्ती दौड़ में भाग लिया। दौड़ की प्रथम बांधा पार करने वाले …

रानीखेत, अमृत विचार। सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित रैली के 8वें दिन शनिवार को अल्मोड़ा जनपद की जैंती,सोमेश्वर, स्याल्दे व भनौली तहसीलों से 2149 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें कुल 1798 उम्मीदवार उपस्थित हुए। जिन्होंने भर्ती दौड़ में भाग लिया। दौड़ की प्रथम बांधा पार करने वाले युवाओं के प्रपत्रों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हुई। रविवार को भर्ती प्रक्रिया को विश्राम दिया गया है।

एआरओ अल्मोड़ा के तहत 4 जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर कुल 30,684 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सोल्जर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। रैली के आयोजन के लिए नागरिक प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि रविवार को भर्ती प्रक्रिया को विश्राम दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रशासन व पुलिस महकमा सजग है।

संबंधित समाचार