Turkey Accident : तुर्की में बस दुर्घटना में दो की मौत, 47 घायल
अंकारा। तुर्की के बुशरा शहर में एक पर्यटक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी रविवार को हैबरतुर्क प्रसारक ने दी। प्रसारक ने कहा कि यह बस कुटाहया से बर्सा के मुदन्या जिले जा रही थी, चिकित्सकों, अग्निशमकों और बचावकर्मियों की टीमों को दुर्घटनास्थल पर …
अंकारा। तुर्की के बुशरा शहर में एक पर्यटक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी रविवार को हैबरतुर्क प्रसारक ने दी।
प्रसारक ने कहा कि यह बस कुटाहया से बर्सा के मुदन्या जिले जा रही थी, चिकित्सकों, अग्निशमकों और बचावकर्मियों की टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, बस में कुल 47 लोग सवार थे। दो लोगों की मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत, सामने आए कोरोना के 270 नए मामले
नीदरलैंड में तेज रफ्तार ट्रक सामुदायिक ‘बारबेक्यू’ में घुसा, छह लोगों की मौत
