बरेली: डॉ. अतुल अग्रवाल की पीएम नरेंद्र मोदी ने की सराहना, भेजा पत्र
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। इससे बचाव को लेकर शासन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। 18 माह से जिले में सबसे पहले डा. अतुल अग्रवाल ने अपने अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आरंभ किया था, जो वर्तमान में जारी है। उनका ही एक मात्र …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। इससे बचाव को लेकर शासन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। 18 माह से जिले में सबसे पहले डा. अतुल अग्रवाल ने अपने अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आरंभ किया था, जो वर्तमान में जारी है। उनका ही एक मात्र निजी अस्पताल है, जो कि कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही पूरे मंडल में अकेला निजी कोविड वैक्सीनेशन केंद्र रहा है। उनके इस प्रयास को 17 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशस्ति पत्र भेजकर सराहना की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सिग्नल बॉक्स चोरी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा, भेजा जेल
