हल्द्वानी: मुख्य डाकघर और रोडवेज डिपो का सर्वर ठप, परेशान रहे लोग
हल्द्वानी, अमृत विचार। डाकघर की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। मंगलवार को सीमित संसाधन से जहां काम प्रभावित हो रहा है वहीं दिनभर से सर्वर डाउन होने से कामकाज ठप पड़ा रहा। इस कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी के मुख्य डाकघर में पिछले तीन दिन से सर्वर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। डाकघर की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। मंगलवार को सीमित संसाधन से जहां काम प्रभावित हो रहा है वहीं दिनभर से सर्वर डाउन होने से कामकाज ठप पड़ा रहा। इस कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
हल्द्वानी के मुख्य डाकघर में पिछले तीन दिन से सर्वर ठप पड़ा है। इसके चलते काम के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों को का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। न तो लोगों के डाकघर में पैसे जमा हो पा रहे हैं और न ही निकल रहे हैं। अन्य कई कार्य भी सर्वर डाउन होने के चलते प्रभावित हो रहे हैं। डाकघर पहुंचने वाले लोगों ने बताया पूरे दिन सर्वर के इंतजार में बैठे रहे। सर्वर नहीं आने से उनका काम नहीं हो पा रहा है। डाकघर में जमा पैसे नहीं निकल पा रहे हैं। इस कारण मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। सर्वर डाउन होने एजेंट अपनी लिस्ट भी नहीं जमा कर सके। इस संबंध में डाकपाल वाईके बमेठा ने बताया कि सर्वर डाउन होने के चलते दिक्कत आई है। उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
रोडवेज में ठप हुआ सर्वन, बसों का संचालन प्रभावित
रोडवेज के हल्द्वानी डिपो का भी पिछले पांच दिन से सर्वर ठप चल रहा है। इस कारण कार्यालय स्टाफ और परिचालक काफी परेशान हैं। स्थानीय प्रबंधन ने आनन-फानन में मैनुअल टिकट बुक उपलब्ध कराकर बसों को रवाना कर रहे हैं। इसके चलते सुबह बसों को रवाना करने में करीब 15 मिनट की देरी से हो रहा है।
मंगलवार को भी हल्द्वानी डिपो का सर्वर सुबह करीब नौ बसे से ठप हो गया। सर्वर ठप होने से टिकट मशीनों को लोड नहीं किया जा सका। कर्मचारियों ने इसकी सूचना डिपो के अधिकारियों को दी। बसों का संचालन प्रभावित न हो, इसलिए अधिकारियों ने मैनुअल टिकट बुक देकर बसों को रवाना किया।
डिपो से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे करीब 5 बसों को ही टिकट मशीन देकर रवाना किया गया था। देर शाम सर्वर ठीक होने तक 30 से अधिक बसें मैनुअल टिकट बुक देकर भेजी गईं। हल्द्वानी डिपो से अक्सर सर्वर खराब होने की सूचनाएं आती है। मगर मुख्य डिपो पर व्यवस्थाओं को सुधारने की ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है। वहीं, परिचालकों का कहना है कि मैनुअल टिकट काटने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोपहर 12 बजे बाद सर्वर ठीक हुआ।
