पंजाब में शरारती तत्वों ने चर्च पर किया हमला, प्रभु यीशु और मां मरियम की मूर्ति तोड़ी, गार्ड से मारपीट
तरनतारन। पंजाब के तरनतारन शहर में एक चर्च में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। थाना पट्टी के गांव ठक्करपुरा में देर रात शरारती तत्वों ने चर्च में दाखिल होकर प्रभु यीशु और मां मरियम की मूर्ति को तोड़ डाला। अज्ञात लोगों ने गार्ड के माथे पर पिस्तौल तानकर तोड़फोड़ की और मौके …
तरनतारन। पंजाब के तरनतारन शहर में एक चर्च में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। थाना पट्टी के गांव ठक्करपुरा में देर रात शरारती तत्वों ने चर्च में दाखिल होकर प्रभु यीशु और मां मरियम की मूर्ति को तोड़ डाला। अज्ञात लोगों ने गार्ड के माथे पर पिस्तौल तानकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए।
आरएस ढिल्लों (SSP, तरन तारन, पंजाब) ने कहा कि कुछ लोगों ने पट्टी में चर्च में यीशु की मूर्ति को तोड़ने और कार में आग लगाने की कोशिश की। हम जांच कर रहे हैं और हमारे पास अहम सुराग हैं। 4 लोग थे, हम दोषियों के पीछे हैं। हम इसे जल्द ही सुलझा लेंगे, प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मंगलवार रात 12.30 बजे चार आरोपी चर्च में दाखिल हुए। सीसीटीवी में दो आरोपी दिखाई दिए, जिन्होंने चर्च के बाहर लगी भगवान यीशू और मां मरियम की मूर्ति का सिर तोड़ दिया। पादरी की कार में भी आग लगा दी। इलाके में तनाव है। तीन दिन पहले जंडियाला के पास गांव में ईसाइयों व निहंगों के बीच झड़प हुई थी।
बता दें कि, गांव ठक्करपुरा ईसाई समुदाय का गढ़ माना जाता है। यहां वर्षों से प्रभु यीशु और मां मरियम की पुरानी और सूंदर मूर्ति लगी हुई है। वहीं हर रविवार को यहां इलाके भर से ईसाई समुदाय के परिवार प्रेयर लिए आते हैं। मंगलवार रात करीब पौने एक बजे आधा दर्जन लोग चर्च में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने गार्ड पर पिस्तौल तानकर उसको अपना मुंह बंद रखने लिए कहा।
एक नौजवान ने चर्च में विराजमान प्रभु यीशु और मां मरियम की मूर्ति को बुरी तरह से खंडित करते उनके सिर उतार दिए। नौजवान मूर्ति के सिर अपने साथ ले गए। जाते समय उन्होंने गार्ड से भी मारपीट की। इस घटना का पता चलते ही एसपी विशालजीत सिंह, डीएसपी सतनाम सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से ईसाई समुदाय के लोगों में गुस्सा पाया जा रहा है।
पास्टर सोखा मसीह ने कहा कि ईसाई धर्म इस घटना की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक भाईचारे की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ करवाई की जाए। उधर, एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए आरोपितों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त करवाई करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष के निष्पक्ष चुनाव के लिये डेलीगेट की सूची पार्टी की वेबसाइट पर डाली जाए: तिवारी
