कानपुर में आयकर की टीम ने दो बड़े बिल्डरों के यहां मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। अवैध रूप से सरकारी, गैर सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त समेत बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका पर बुधवार को आयकर की टीम ने दो बड़े बिल्ड्ररो के यहां छापा मारा है। थाना पनकी क्षेत्र में राजू चौहान और देशराज के यहाँ आयकर की छापेमारी चल रही है। बता दे की राजू चौहान …

कानपुर। अवैध रूप से सरकारी, गैर सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त समेत बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका पर बुधवार को आयकर की टीम ने दो बड़े बिल्ड्ररो के यहां छापा मारा है। थाना पनकी क्षेत्र में राजू चौहान और देशराज के यहाँ आयकर की छापेमारी चल रही है।

बता दे की राजू चौहान और देशराज का नाम बड़े प्रॉपर्टी डीलर और भूमाफिया, मंगलानी ग्रुप के प्रतिष्ठान पर छापेमारी के बाद इन दोनों का नाम आया था सामने कई सरकारी जमीनों को फर्जी रूप से बेचनेंके अलावा हाइवे की जमीनों पर भी कब्जे की शिकायते भी इनके खिलाफ हुई थी।

यह भी पढ़ें-यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, इनकम टैक्स ने एक साथ 22 जगहों पर मारा छापा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज