काशीपुर: कुत्तों के साथ मॉर्निंग वॉक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने एसडीएम से पालतू कुत्तों को साथ लेकर मॉर्निंग वॉक करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी विजय चौधरी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के निमित्त सुबह शाम सैकड़ों की तादाद में लोग द्रोणा सागर, गिरीताल, वैशाली कॉलोनी, …

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने एसडीएम से पालतू कुत्तों को साथ लेकर मॉर्निंग वॉक करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

मोहल्ला सुभाष नगर निवासी विजय चौधरी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के निमित्त सुबह शाम सैकड़ों की तादाद में लोग द्रोणा सागर, गिरीताल, वैशाली कॉलोनी, गांधी आश्रम रोड, उदयराज कॉलेज मैदान, मानपुर रोड, चैती मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं।

मॉर्निंग वॉक करने वालों में से अधिकांश लोग अपने पालतू कुत्तों को भी साथ में लेकर चलते हैं। सुबह शाम घूमने वाले लोग कुत्तों को खुला लेकर चलते हैं। इस तरह के पालतू कुत्तों से मॉर्निंग वॉक करने वाले अन्य लोगों में कुत्तों के काटने भय तो बना हुआ ही है। साथ ही मार्ग में गंदगी के कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है। बताया कि पालतू कुत्तों के काटने की शिकायत करने पर स्वामी गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

संबंधित समाचार