बरेली: IRCTC के विशेष पैकेज के जरिए Go-Goa, तीन रात और चार दिन गुजारने का मौका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अगर आप गोवा के बीच पर मस्ती करने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी ( इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ) आपके के लिए खास ऑफर लेकर आया है। आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र ने गोवा जाने में दिलचस्पी रखने वाले सैलानियों के लिए विशेष पैकेज लांच किया है। जिसके जरिए आप …

बरेली, अमृत विचार। अगर आप गोवा के बीच पर मस्ती करने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी ( इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ) आपके के लिए खास ऑफर लेकर आया है। आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र ने गोवा जाने में दिलचस्पी रखने वाले सैलानियों के लिए विशेष पैकेज लांच किया है। जिसके जरिए आप वाजिब दामों में गोवा की सैर कर सकते हैं। खास बात यह है कि गोवा की हवाई यात्रा के साथ आईआरसीटीसी आपको वातानुकूलित वाहन के जरिए गोवा के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराएगा।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा आगामी माह में गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज की शुरूआत की गई है। जिसमें 6 से 9 अक्टूबर, 5 से 8 नवंबर, एवं 10 से 13 दिसंबर के बीच गोवा का टूर कराया जाएगा। यात्रियों को तीन रात और चार दिन गुजारने का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी ने इन सभी हवाई टूर पैकेजों में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से की है। ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। गोवा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण वातानुकूलित वाहन द्वारा कराया जाएगा। इस यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच, स्नो पार्क एवं बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा।

यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन कराई जा सकती है। साथ ही 8287930913/ 8287930908/ 8287930902 मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधा पर की जा रही है।

अक्टूबर माह के पैकेज की कीमतें

  • एक व्यक्ति के ठहरने पर-31,600 रुपये।
  • दो व्यक्तियों के ठहरने पर- 25,730 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • तीन व्यक्तियों के ठहरने पर-25,250 रुपये प्रति व्यक्ति।
  • माता-पिता के साथ ठहरने पर- 22,080 रुपये प्रति बच्चा बेड सहित।
  • माता पिता के साथ ठहरने पर -21,710 रुपये प्रति बच्चा बिना बेड के।

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी करूंगी तो सिर्फ तुम से…मारपीट के बाद भी प्यार न हुआ कम, थाने पहुंचा मामला

संबंधित समाचार