बहराइच: राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में शिक्षिकों ने बढ़ाया जिले का मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में बहराइच के शिक्षकों की मेधा से जनपद का नाम रोशन हुआ है। छात्रों के लिए न्यूनतम खर्च पर आसानी से कक्षा में टीएलएम निर्मित कर प्रभावी शिक्षण करने वाले 600 से अधिक नवाचारी शिक्षको की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता तीन चरणों मे …

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में बहराइच के शिक्षकों की मेधा से जनपद का नाम रोशन हुआ है। छात्रों के लिए न्यूनतम खर्च पर आसानी से कक्षा में टीएलएम निर्मित कर प्रभावी शिक्षण करने वाले 600 से अधिक नवाचारी शिक्षको की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता तीन चरणों मे आयोजित हुई।

प्रथम राउंड डायट पर, द्वितीय राउंड ऑनलाइन गूगल मीट पर तथा अंतिम राउंड एससीआरटी निदेशालय निशातगंज लखनऊ में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा मानदण्डों के पैमाने पर अंतिम रूप से अर्ह पाए गए कुल 90 शिक्षकों की सूची जारी की। जिसमे जनपद से कुल छह शिक्षको का चयन हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिले के जरवल विकास खण्ड से उ.प्रा.वि. भौली की शिक्षक अर्चना पांडेय, चित्तौरा से उ.प्रा.वि.डीहा की शिक्षक प्रियंका चौबे, हुजूरपुर से प्रा. वि. सरवा की शिक्षक ऊषा सिंह, शिवपुर से प्रा.वि. खुरहा के शिक्षक विनोद कुमार, रिसिया से प्रा.वि. बहबोलिया की शिक्षक दीपांजलि, चित्तौरा से प्रा.वि. शेखापुरवा की दयावंती विजेता घोषित हुए।

प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा के साथ इन्हें विजेता प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जनपद के शिक्षको की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित शिक्षको को शुभकामनाएं प्रदान की है।

यह भी पढ़ें:-Indian Super League : आईएसएल सात अक्टूबर से, केरल ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल के बीच होगा पहला मैच

संबंधित समाचार