देहरादून: फर्जी नियुक्तियां कराने के आरोप पर बोले पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड विधानसभा में हुई फर्जी नियुक्तियों पर उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के कार्यकाल में हुई भर्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन पर शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग में अपने आठ रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का आरोप है। उनपर आरोप है कि उन्होंने बिहार …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड विधानसभा में हुई फर्जी नियुक्तियों पर उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के कार्यकाल में हुई भर्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन पर शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग में अपने आठ रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का आरोप है।

उनपर आरोप है कि उन्होंने बिहार के रहने वाले चार रिश्तेदारों सुनील पांडे को रुड़की इंटर कॉलेज, सोनू पांडे को हरिद्वार इंटर कॉलेज, धर्मेंद्र पांडे को बालिका इंटर कॉलेज बहादराबाद एवं संतोष पांडे को संस्कृत विद्यालय हरिद्वार में नियुक्ति दिलाई है। वहीं बाजपुर निवासी उज्जवल पांडे को निदेशालय पंचायतीराज कार्यालय, रितिक पांडे को पौड़ी इंटर कॉलेज, जय किशन पांडे को जसपुर आदित्य इंटर कॉलेज एवं राजू पांडे को गुलरभोज इंटर कॉलेज ऊधमसिंह नगर में नौकरी दिलाई है। साथ ही आरोप है कि वर्ष 2017 से 2021 में दिलवाई गई इन नौकरियां में कुछ लोगों के दस्तावेज भी फर्जी हैं।

मामले पर अरविंद पांडेय का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को नियुक्तियां दिलाईं या नहीं यह हकीकत धीरे-धीरे सबके सामने आ जाएगी। साथ ही कहा कि यदि कहीं कुछ गलत हुआ है तो उसकी जांच होनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके शिक्षा मंत्री बनने से पहले विभाग में नियुक्तियों के नाम पर पैसा चलता था अब उसमें परिवर्तन आया है। कहा कि इस प्रकरण में उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार