पिथौरागढ़: बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विश्वास मेहरा

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पहाड़ के एक युवा ने एक बार फिर खेल जगत में प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। पिथौरागढ़ के विश्वास मेहरा बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के निवासी विश्वास मेहरा का चयन आगामी 12 से 19 सितंबर तक सर्बिया में …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पहाड़ के एक युवा ने एक बार फिर खेल जगत में प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। पिथौरागढ़ के विश्वास मेहरा बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के निवासी विश्वास मेहरा का चयन आगामी 12 से 19 सितंबर तक सर्बिया में होने वाली 40 वीं गोल्डन ग्लोब्ज वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है। बता दें कि उनका चयन 54 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ है।

प्रतियोगिता के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले विश्वास इससे पहले राष्ट्रीय स्तर की क‌ई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखा चुके हैं। उन्होंने साल 2021 में सोनीपत में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 52 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
विश्वास इसी साल यूथ नेशनल गेम्स के 51 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक भी हासिल कर चुके हैं। विश्वास भारतीय खेल प्राधिकरण रोहतक में भारतीय सीनियर महिला टीम के मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चंद्र भट्ट से प्रशिक्षण ले रहे हैं। विश्वास के पिता कैलाश सिंह मेहरा शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

ताजा समाचार

Live UP Lok Sabha Elections 2024: अपर्णा यादव ने डाला वोट, कहा- भाजपा की कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं रहा 
Iran: 'दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत', राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी...तीन की मौके पर मौत व दो घायल, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल
Video: मतदान कर बोले सुधांशु त्रिवेदी-अबकी बार अपने ही गढ़ में हारेंगे राहुल और अखिलेश 
अल्पसंख्यकों के खिलाफ कभी नहीं बोला, लेकिन किसी को ‘खास नागरिक’ स्वीकार करने को तैयार नहीं: PM मोदी 
सुलतानपुर: डिवाइडर से टकरा पलटी कार, एक की मौत, पांच घायल