हल्द्वानी: पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गरजे एजेंट, मनाया विश्राम दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े अभिकर्ताओं ने पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाने, पॉलिसी से जीएसटी हटाने, अभिकर्ताओं की ग्रेज्युटी और टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सरस मार्केट में विश्राम दिवस मनाते हुए विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन कर रहे अभिकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े अभिकर्ताओं ने पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाने, पॉलिसी से जीएसटी हटाने, अभिकर्ताओं की ग्रेज्युटी और टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सरस मार्केट में विश्राम दिवस मनाते हुए विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन कर रहे अभिकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यही वजह है कि कार्य बहिष्कार को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर भारत बिष्ट, हीरा बोरा, हरीश तिवारी, चंपा मेहरा, बसंती राणा, सीता, देवेंद्र मेहरा, बंशीधर बुढ़लाकोटी आदि रहे।

संबंधित समाचार