बरेली: बीसलपुर रोड पर अवैध कालोनी पर बीडीए ने चलाया बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की अवैध कालोनियों का निर्माण नहीं होने देने की मंशा के अनुरुप बीडीए ने बीसलपुर रोड पर बन रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां बिजली पोल, सड़क, बाउंड्रीवाल का निर्माण हो चुका था लेकिन प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर जगह को समतल कर दिया। बीसलपुर रोड पर राधा माधव स्कूल …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की अवैध कालोनियों का निर्माण नहीं होने देने की मंशा के अनुरुप बीडीए ने बीसलपुर रोड पर बन रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां बिजली पोल, सड़क, बाउंड्रीवाल का निर्माण हो चुका था लेकिन प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर जगह को समतल कर दिया।

बीसलपुर रोड पर राधा माधव स्कूल के पास प्रताप सिंह पांच बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के अवैध कालोनी विकसित करवा रहे थे। इसमें सड़क,बिजली पोल, बाउन्ड्रीवाल एवं कार्यालय आदि का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था। बीडीए की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कालोनी को ध्वस्त कर दिया। टीम में सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, वीपी सिंह एवं अवर अभियन्ता हरीश चौधरी, रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह एवं प्रवर्तन टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में दवा मिलने के इंतजार में बेहोश हो रहे बुजुर्ग, घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही दवा

 

संबंधित समाचार