दिल्ली सरकार जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण में लाएगी तेजी: केजरीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 77 जगहों पर ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण सहित कई कदम उठाएगी। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन जगहों पर ट्रैफिक जाम …

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 77 जगहों पर ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण सहित कई कदम उठाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन जगहों पर ट्रैफिक जाम को खत्म करने की योजना पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दिल्ली की सड़कों पर 77 स्थानों को हम जल्द ही जाम मुक्त करेंगे। आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी योजना पर विस्तार से चर्चा की। केजरीवाल ने लिखा कि ऐसे कॉरिडोर, जहां ज़्यादा जाम लगता है , को जाम-मुक्त करने के लिए वहां सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर अंडरपास, फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज बनाएंगे।

इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सराय काले खां में एक फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि सराय काले खां दिल्ली के व्यस्ततम इलाको में से है, जहा आईएसबीटी, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन होने एवं आरआरटीएस बनने के कारण ट्रैफिक और बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकवादी ढ़ेर

संबंधित समाचार