कानपुर: प्रसपा नेता के अवैध कब्जे पर चला योगी का बुलडोजर, केडीए ने ध्वस्त किया निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। भूमाफियाओं के खिलाफ सीएम योगी का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। बुधवार को कानपुर में प्रसपा (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) नेता विनोद प्रजापति के अवैध निर्माण को केडीए ने ध्वस्त कर दिया। केडीए के अनुसार प्रसपा नेता दो हजार वर्ग गज के प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा कर बारातघर संचालित कर रहा था। निर्माण …

कानपुर। भूमाफियाओं के खिलाफ सीएम योगी का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। बुधवार को कानपुर में प्रसपा (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) नेता विनोद प्रजापति के अवैध निर्माण को केडीए ने ध्वस्त कर दिया। केडीए के अनुसार प्रसपा नेता दो हजार वर्ग गज के प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा कर बारातघर संचालित कर रहा था।

निर्माण इतना बड़ा था कि केडीए को कई बुलडोजर लगाने पड़े। केडीए के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स की सहयोग से निर्माण को पूरी तरह से तोड़ दिया। कानपुर के बर्रा बाईपास चौराहे से चंद कदम पर प्रसपा नेता और कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति का दिव्यांशी गार्डेन के नाम से बारातघर है। केडीए के ओएसडी सत्य शुक्ला ने बताया कि भूमाफिया विनोद प्रजापति ने केडीए के दो हजार वर्ग गज के प्लाट पर कागजों में हेराफेरी कर जमीन पर कब्जा किया था। इस जमीन पर बना निर्माण भी पूरा अवैध है।

इसका मानचित्र भी केडीए से स्वीकृत नहीं है। जिसके बाद केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ओएसडी ने बताया कि भूमाफिया के विरुद्ध लगातार कार्रवाई चल रही है इसी क्रम में यह निर्माण गिराया गया है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

मौके पर रहा भारी पुलिस बल
अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दौरान एसीपी गोविंदनगर विकास कुमार पांडेय समेत आधा दर्जन थानों का पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि इस दौरान कोई विरोध नहीं हुआ। पूरे निर्माण को केडीए दस्ते ने गिरा दिया। केडीए ओएसडी के अनुसार क्षेत्र में अभी कई और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-नेता-अफसर और प्रॉपर्टी डीलर के गठजोड़ पर बुलडोजर चलाएं योगी जी: पवन पांडे

संबंधित समाचार