Video: डाई लगवाने के बाद मिला सफेद बाल, महिला ने सैलून मालिक को चप्पल से कूट दिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक महिला द्वारा सैलून के मालिक को चप्पल से पीटने और तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हुआ है। महिला ने डाई लगवाने के बाद बाल सफेद मिलने की शिकायत करते हुए सैलून मालिक से अदा किए गए पैसे वापस मांगे थे। सैलून मालिक ने कहा कि महिला की दिक्कत यह …

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक महिला द्वारा सैलून के मालिक को चप्पल से पीटने और तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हुआ है। महिला ने डाई लगवाने के बाद बाल सफेद मिलने की शिकायत करते हुए सैलून मालिक से अदा किए गए पैसे वापस मांगे थे। सैलून मालिक ने कहा कि महिला की दिक्कत यह थी कि जड़ से बाल काले आने चाहिए।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सदर बाजार में मोहम्मद काजी का सलून है। काजी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने सलून खोला था, जिसमें बीती 19 तारीख को एक महिला आई। उसे अपने बाल डाई करवाने थे और अपनी बच्ची के भी बाल कटवाने थे। ये सब 5 हजार रुपए में तय हुआ था। लेकिन महिला ने केवल 4 हजार रुपए दिए और एक हजार रुपए की उधारी कर दी।

महिला जब दोबारा सलून आई तो उसकी शिकायत थी कि जो बाल उसने डाई करवाए हैं, वो फिर से सफेद हो रहे हैं। जड़ से जो बाल उग रहे हैं, बढ़ रहे हैं, वो सफेद ही उग रहे हैं इसलिए उसके 5 हजार रुपए वापस किए जाएं। जब दुकानदार इस बात पर राजी नहीं हुआ तो उसने पहले काजी को चप्पल से पीटा और फिर तोड़फोड़ की। काजी हैरान है कि आखिर उगने वाले बाल काले कैसे उगेंगे। उन्होंने महिला के खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें : मर्सिडीज से 2 रुपए किलो गेहूं लेने पहुंचा शख्स, जिसने भी देखा रह गया दंग, देखें Video

 

संबंधित समाचार