हल्द्वानी: दरोगा की कार में टक्कर मार कर भागा कार सवार
हल्द्वानी, अमृत विचार। गणेश महोत्सव ड्यूटी के लिए निकले दरोगा की कार को टक्कर मारकर आरोपी फरार हो गया। मामले में दरोगा ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। दरोगा सतीश कुमार शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती छह सितंबर को वह हमराही कांस्टेबल राजेंद्र जोशी के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गणेश महोत्सव ड्यूटी के लिए निकले दरोगा की कार को टक्कर मारकर आरोपी फरार हो गया। मामले में दरोगा ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
दरोगा सतीश कुमार शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती छह सितंबर को वह हमराही कांस्टेबल राजेंद्र जोशी के साथ अपनी निजी कार से राजपुरा चौकी क्षेत्र में गणेस महोत्सव व वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तिकोनिया तिराहा के पास पीछे से आई कार संख्या यूके06 एएल 0872 ने टक्कर मार दी।
आरोपी कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दरोगा राजेंद्र से कहाकि ध्यान भटकने की वजह से टक्कर हो गई और वह कार को ठीक करा देगा। इतने में चालक को मौका मिल गया और वह फरार हो गया। दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
