मिलिए…दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटर कोरी एडम्स से, जिन्होंने तीन साल की उम्र में गेंद और बल्ले से किया कमाल
नई दिल्ली। मिलिए…दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटर कोरी एडम्स से। जिन्होंने गेंद और बल्ले से किया कमाल किया है। तीन साल के कोरी एडम्स अंडर-11 क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। कोरी ने सेंट ब्रेवेल्स की ओर से लिडने सीसी के खिलाफ महज तीन रन देकर दो विकेट झटके और 12 रन बनाए। वह …
नई दिल्ली। मिलिए…दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटर कोरी एडम्स से। जिन्होंने गेंद और बल्ले से किया कमाल किया है। तीन साल के कोरी एडम्स अंडर-11 क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। कोरी ने सेंट ब्रेवेल्स की ओर से लिडने सीसी के खिलाफ महज तीन रन देकर दो विकेट झटके और 12 रन बनाए। वह अब इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। कोरी एडम्स 12 महीने की उम्र से खेल रहे हैं और चलने से पहले उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी शुरू कर दी थी। वह रोजाना सुबह 5:30 बजे उठकर प्रैक्टिस करते हैं। कोरी एडम्स को वंटर किड भी कहा जाता है।
कोरी एडम्स खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में पेश करते हैं और हर दिन अभ्यास करते हैं। कोरी अभी तक नियमित रूप से एक टीम के लिए नहीं खेलते हैं, क्योंकि वह बहुत छोटे हैं। कोरी के पिता टॉम एडम्स ग्लोसेस्टरशायर में रहते हैं। उनका कहना है कि कोरी को वह अपने खेल देखने के लिए साथ ले जाने लगे और वहीं से क्रिकेट में उनकी रुचि बढ़ने लगी।
3-year-old Korey is a future England cricketer in the making! Just as good with the ball as he is the bat! @SWNS #cricket #CricketTwitter #Cricketer #cricketlovers pic.twitter.com/tVF2GKZ0Ao
— Tom Wren (@TomWrenPhoto) September 6, 2022
टॉम ने कहा कि कोरी को क्रिकेट बहुत पसंद है। मैं ईमानदारी से कहता हूं कि वह मुझसे बेहतर है। अभी चार साल का भी नहीं हुआ है और ऑलराउंड प्रदर्शन करता है। वह 2019 से हर मैच में जाता है और उसने तभी से गेंद व बल्ले से दोस्ती कर ली।’ उसने तीन गेंदों में दो विकेट लिए और एक अंडर-11 इंटर-क्लब गेम में नाबाद 12 रन बनाए।
Got a story today about little Korey who plays for St Briavels under 11s. In his latest match he got two wickets for three runs – and 12 not out. Sadly not available for the Ashes til 2037 because he is only 3 @bbctms pic.twitter.com/95ABKFgkJG
— Jon Mills (@jonmillsphoto) September 6, 2022
टॉम एडम्स कहते हैं, ”कोरी हर खेल में मेरे साथ आता है। हर कोई टिप्पणी करता है कि वह भविष्य का सितारा हो सकता है, खासकर जब वह अपने पैड, हेलमेट पहनकर तैयार होता है। इतनी कम उम्र में उनकी प्रतिभा पर सभी काफी हैरान हैं।
ऐसे क्रिकेट खेलना शुरू किया
कोरी के बिल्डर डैड टॉम ने उन्हें अपना खेल दिखाने के लिए मैदान ले जाना शुरू किया था और वहीं से उसकी रुचि क्रिकेट में बढ़ने लगी। वे इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता है। वह अपने स्थानीय क्रिकेट क्लब के सत्र के अंत में जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी खेलता है। वहां सभी 15 से 18 साल की उम्र के हैं।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : जीत के बाद नसीम शाह ने कहा- मेरे अंदर छक्के जड़ने का आत्मविश्वास था
