उत्तराखंड: सितारगंज केंद्रीय कारागार के मैदान की खुदाई में मिले 60 मोबाइल और चार्जर, उठ रहे कई सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सितारगंज, अमृत विचार। एक बार फिर केंद्रीय कारागार सितारगंज की सुरक्षा और व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं। कारागार के मैदान की खुदाई में 60 मोबाइल फोन समेत कई चार्जर और बैटरियां बरामद हुई हैं। सवाल उठ रहे हैं कि जेल प्रशासन को खबर भी नहीं लगी और दर्जनों मोबाइल परिसर में कैसे आ गए …

सितारगंज, अमृत विचार। एक बार फिर केंद्रीय कारागार सितारगंज की सुरक्षा और व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं। कारागार के मैदान की खुदाई में 60 मोबाइल फोन समेत कई चार्जर और बैटरियां बरामद हुई हैं। सवाल उठ रहे हैं कि जेल प्रशासन को खबर भी नहीं लगी और दर्जनों मोबाइल परिसर में कैसे आ गए ? ऐसे में कहीं न कहीं जेल प्रशासन की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं। बहरहाल मामला उजागर होने के बाद कारागार अधीक्षक ने मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

बताते चलें कि इसी साल अगस्त महीने में सेंट्रल जेल सितारगंज में सजा काट रहे उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले के गांव शौकतनगर थाना न्यूरिया निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा ने मोबाइल पर हाइकोर्ट के अधिवक्ता को धमकी दी। शिकायत पर जब अधिकारियों की टीम छापा मारने पहुंची तो कैदियों की बैरक से तीन फोन बरामद हुए थे।

बताया जा रहा है कि जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग के संदेह पर केंद्रीय कारागार के अधीक्षक अनुराग मलिक ने टीम का गठन किया था। टीम ने गुरुवार रात करीब 11 बजे कारागार की सभी बैरेकों की तलाशी ली। साथ ही समीप के ही मैदान की भी खुदाई की गई। खुदाई में गड्ढे में दबाकर रखे 60 मोबाइल फोन, चार्जर व बैटरियां बरामद हुईं। फिलहाल कारागार के जिम्मेदार अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं। देखना होगा कि आखिर कब तक मामले में पर्दा उठेगा और दोषी बंदियों के अलावा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार