गरमपानी: ज्योलिकोट से काकड़ीघाट तक सुधरेंगे हालात, राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत को भेजा 72 करोड़ का प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। ज्योलिकोट से काकड़ीघाट तक बदहाल हालत में पहुंच चुके एनएच की मरम्मत व डामरीकरण के लिए करीब 72 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो उच्चाधिकारियों के सर्वे के बाद बजट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। कुमाऊं के तमाम क्षेत्रो को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अल्मोड़ा …

गरमपानी, अमृत विचार। ज्योलिकोट से काकड़ीघाट तक बदहाल हालत में पहुंच चुके एनएच की मरम्मत व डामरीकरण के लिए करीब 72 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो उच्चाधिकारियों के सर्वे के बाद बजट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

कुमाऊं के तमाम क्षेत्रो को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे लंबे समय से बदहाल है। बीते वर्ष अक्टूबर में हुई बारिश ने हाईवे को और बदतर हालत में पहुंचा दिया। जगह-जगह भूधंसाव से हाईवे कई जगह ध्वस्त हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व में एनएच विभाग ने लगभग 62 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर सड़क व भूतल मंत्रालय, नई दिल्ली भेजा पर बजट को हरी झंडी नहीं मिल सकी। अब एक बार फिर दोबारा करीब 74 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजा गया है। ज्योलिकोट से काकड़ीघाट तक हाईवे की मरम्मत तथा डामरीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एनएच विभाग के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार, प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। अब मंत्रालय से अधिकारियों की सर्वे के बाद बजट को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज