अयोध्या: दीपोत्सव पर होगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लोकार्पण, अपर मुख्य सचिव को निरीक्षण के दौरान मिलीं अव्यवस्थाएं
अयोध्या। खिलाड़ियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम (डाभासेमर) में बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल ने निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्टेडियम में अधूरी सुविधाओं को देखकर असंतुष्ट दिखे सहगल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी और जल्द से जल्द …
अयोध्या। खिलाड़ियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम (डाभासेमर) में बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल ने निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्टेडियम में अधूरी सुविधाओं को देखकर असंतुष्ट दिखे सहगल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी और जल्द से जल्द से व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि अक्टूबर के अन्त में दीपोत्सव के समय इसके लोकार्पण की कार्रवाई की जायेगी।
यह स्टेडियम वर्ष 2006 से निमार्णाधीन है। इसके निर्माण की शुरुआत वर्ष 2007 में प्रारंभ हुई थी, लेकिन कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व तत्कालीन खेल एवं कूद विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण समय से पूरा नहीं हो सका। उसी क्रम में अपर मुख्य सचिव का आज भ्रमण था। भ्रमण के दौरान खेल विभाग के क्षेत्रीय और स्टेडियम के भी अधिकारी उपस्थित थे।
सहगल द्वारा स्टेडियम में साफ सफाई करने, बेहतर व्यवस्था करने, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने और स्टेडियम की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने टेबल टेनिस, क्रिकेट, हॉकी आदि सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया। साथ ही जो कमी है उसको दूर करने हेतु मानक के अनुसार बजट आवंटन करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने सहगल द्वारा स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ टेबल टेनिस भी खेला। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा भी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया था। स्टेडियम में साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर अधिकारियों को साफ-सफाई करने हेतु आदेशित किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा व कार्यदायी संस्था के देवव्रत सहित अन्य खेल विभाग के अधिकारी/सहायक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी जौनपुर के विकास कार्यों का आज करेंगे निरीक्षण, 257 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात
