हल्द्वानी: छात्रनेता बोले- शिक्षा मंत्री जी! हमारी उम्र निकल रही है, जल्द कराओ छात्रसंघ चुनाव, वरना…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए शिक्षा सत्र की तैयारियों के बीच इन दिनों प्रदेश भर के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर गहमागहमी का माहौल है। कॉलेज परिसर राजनीति का अखाड़ा बने हुए हैं। हल्द्वानी में स्थित कुमाऊं का सबसे बड़ा महाविद्यालय भी इस चुनावी हुड़दंग से अछूता नहीं है। यहां छात्रसंघ चुनाव में ताल ठोकने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए शिक्षा सत्र की तैयारियों के बीच इन दिनों प्रदेश भर के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर गहमागहमी का माहौल है। कॉलेज परिसर राजनीति का अखाड़ा बने हुए हैं। हल्द्वानी में स्थित कुमाऊं का सबसे बड़ा महाविद्यालय भी इस चुनावी हुड़दंग से अछूता नहीं है। यहां छात्रसंघ चुनाव में ताल ठोकने के लिए कई उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं।

शनिवार को चुनाव की तैयारियों में जुटे छात्रों के दल ने शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन कॉलेज प्रशासन को सौंपा। जिसमें उम्र का हवाला देते हुए जल्द से जल्द चुनाव तिथि घोषित करने की मांग की है। छात्रनेताओं ने कहा कि दो साल से कोविड के कारण छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके, अब जब सब कुछ सामान्य हो गया है तो चुनाव कराने में देरी की जा रही है। जिस कारण राजनीति में किस्मत आजमाने का ख्वाब देख रहे कई छात्रनेताओं को उम्र अधिक होने का डर सता रहा है। छात्रों ने कहा कि अगर जल्द चुनाव घोषित नहीं हुई तो 15 सितंबर से कॉलेज बंद और अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर करन सिंह बिष्ट, ऋतिक साहू, गीता कुंवर, निहित नेगी, यश कुमार, भारत केसरवानी, दीप थुवाल, संजय जोशी, सूरज भट्ट आदि रहे।

संबंधित समाचार