AUS vs NZ 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मार्कस स्टोइनिस हुए चोटिल, डेविड वॉर्नर भी टीम से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

स्टॉयनिस केर्न्स। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। जबकि डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार …

स्टॉयनिस केर्न्स। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। जबकि डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड ने बताया कि मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर तेज गेंदबाज नेथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है, जो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं। स्टोइनिस साइड स्ट्रेन के कारण चैपल-हेडली शृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सीए ने कहा कि स्टोइनिस अगले हफ्ते भारत दौरे के लिये रवाना होने से पहले पर्थ जाकर चोट से उभरने का प्रयास करेंगे, हालांकि इतने कम समय में साइड स्ट्रेन ठीक होने की संभावना कम है।

स्टोइनिस के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी ‘कार्यभार प्रबंधन’ के लिए तीसरे एकदिवसीय मैच से आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान ऐरन फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे, और वॉर्नर के बाहर होने का अर्थ है कि फिंच-वॉर्नर की जोड़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में फिर कभी पारी की शुरुआत करने नहीं उतरेगी।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम – आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोस हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

ये भी पढ़ें : जियानी इन्फेंटिनो-कल्याण चौबे ने की भारत में बुनियादी ढांचे, जमीनी स्तर और महिला फुटबॉल विकास पर चर्चा

संबंधित समाचार