टनकपुर: पॉवर चैनल में कूदी एसबीआई महिला कर्मी का शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। चार दिन पूर्व सैलानीगोठ विद्यालय के पास एनएचपीसी के पावर चैनल नहर में कूदी खटीमा की एसबीआई में तैनात युवती का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने टनकपुर में पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मालूम हो कि बुधवार की देर शाम लता मंडल पुत्री बद्री प्रसाद …

टनकपुर, अमृत विचार। चार दिन पूर्व सैलानीगोठ विद्यालय के पास एनएचपीसी के पावर चैनल नहर में कूदी खटीमा की एसबीआई में तैनात युवती का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने टनकपुर में पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

मालूम हो कि बुधवार की देर शाम लता मंडल पुत्री बद्री प्रसाद मंडल निवासी चारूबेटा खटीमा ने पावर चैनल में छलांग लगा दी थी। जहां पुलिस टीम द्वारा नहर में उसकी खोजबीन की जा रही थी।

बनबसा चैनल पर शनिवार को लता मंडल का शव बरामद कर लिया गया है। इधर, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की तरह से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार