डबल मर्डर: पहले पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा फिर बेटे ने मां का गला दबा उसे मौत के नींद सुला दिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मची हुई है। यहां पहले पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति की हत्या कर दी, उसके बाद बेटे ने मां का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले …

हरिद्वार, अमृत विचार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मची हुई है। यहां पहले पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति की हत्या कर दी, उसके बाद बेटे ने मां का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत मरगूबपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते पति और पत्नी की हत्या होने का मामला आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते पहले पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद बेटे ने अपनी ही मां का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मृतकों के नाम इनामुल हसन उम्र 52 वर्ष और उसकी पत्नी सितारा उम्र 45 वर्ष बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि मृतका सितारा आरोपित बेटे तोहिद 22 वर्ष की सौतेली मां थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है तथा दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

संबंधित समाचार