KRK का बदलापुर रिटर्न्स, ट्वीट डिलीट कर बोले- मेरे साथ जो हुआ है उसे भूल चुका हूं
मुंबई। ऐक्टर कमाल आर खान (केआरके ) ने बदला लेने जमानत पर रिहा होने के बाद बदला लेने वापस आ गया हूं वाला ट्वीट डिलीट कर लिया है। केआरके ने ट्वीट से एक बार फिर से चौंका दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि अब मैं अपना बदला लेने के वापस आ गया हूं। मीडिया ने …
मुंबई। ऐक्टर कमाल आर खान (केआरके ) ने बदला लेने जमानत पर रिहा होने के बाद बदला लेने वापस आ गया हूं वाला ट्वीट डिलीट कर लिया है। केआरके ने ट्वीट से एक बार फिर से चौंका दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि अब मैं अपना बदला लेने के वापस आ गया हूं। मीडिया ने के आरके इस ट्वीट को खूब उछाला। जिसके बाद अभिनेता केआरके ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इस पर उन्होंने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
अभिनेता केआरके ने ट्वीट किया कि मीडिया एक नई स्टोरी क्रिएट कर रही है। मैनें किसी से बदला से के लिए नहीं कहा था। मतलब बस इतना था कि मैं सुरक्षित घर वापस आ गया हूं। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। जो कुछ हुआ मैं सब भूल चुका हूं। मैं भाग्य पर विश्वास करता हूं। ये सब कुछ मेरे तकदीर में लिखा हुआ था।
Media is creating new stories. I am back and safe at my home. I don’t need any revenge from anyone. I have forgotten whatever bad thing happened with me. I believe, it was written in my destiny.
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2022
केआरके ने एक ट्वीट किया है इसमें उन्होंने सत्रुघन सिन्हा को टैग करते हुए धन्यवाद दिया है। लिखा है सपोर्ट करने के लिए आपको बहुत धन्यवाद। मैं आपसे प्यार करता हूं।
ये भी पढ़ें:-दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी पवन सिंह-काजल राघवानी की फिल्म धर्मा
