बरेली: पत्नी के लिए कहे अपशब्द बर्दाश्त नहीं कर सका युवक, कर दी दोस्त की हत्या
बरेली,अमृत विचार। सोमवार की रात घर से निकले युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सुभाषनगर के वीरभट्टी में रहने वाले वैन चालक का 26 वर्षीय बेटा आशीष वीलाल सेटेलाइट स्थित होटल में काम करता …
बरेली,अमृत विचार। सोमवार की रात घर से निकले युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सुभाषनगर के वीरभट्टी में रहने वाले वैन चालक का 26 वर्षीय बेटा आशीष वीलाल सेटेलाइट स्थित होटल में काम करता था। विनोद की बहन आकांक्षा ने बताया कि रात दस बजे वह घर से अंडे लेने निकला था, उसके बाद घर नहीं पहूंचा। उसके दोस्तों के यहां पता करा लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई।
आज सुबह सुभाषनगर के काली धाम मंदिर के पास प्लाट में बने शौचालय के टैंक में उसका शव पड़ा था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए उसके दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पत्नी के लिए मृतक ने अपशब्द कहे थे। जिस कारण उसके दोस्त ने ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी से जो रिकॉर्ड निकाला है उसके अनुसार आशीष कहने को अपने परिवार से यह कहकर गया था कि वह अंडे लेने जा रहा है लेकिन वह अपने दोस्त शिवम कुमार व रजत कुमार के साथ निर्माणाधीन मकान में जाकर शराब पीने लगा। इस बीच उसने शिवम की पत्नी के लिए अपशब्द कहे थे। जिससे खफा होकर आशीष की उसके दोस्त शिवम व रजत ने ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी और शव को सीवर टैंक में डाल दिया। पुलिस ने सीसीटीवी व आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चंद घंटों में घटना का खुलासा किया और शिवम व रजत को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सुभाषनगर में आज सुबह सीवर टैंक में एक युवक का शव मिला है। पुलिस जांच में पता चला कि उसके दोस्त शिवम व रजत ने उसकी हत्या की थी। शिवम की पत्नी को लेकर आशीष ने गलत टिप्पणी की थी जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका और आशीष की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।—राहुल भाटी,एसपी सिटी
ये भी पढ़ें : बरेली: बीजेपी नेता विशाल गंगवार को देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपाइयों में रोष
