शिक्षक प्रशिक्षण: बावन बीआरसी पर हो रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण में जुटे शिक्षक और शिक्षिकाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। निपुण भारत मिशन से बच्चों का भविष्य और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। निपुण भारत मिशन के तहत बावन बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में विद्यालय का सक्षम वातावरण बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। बीआरसी के कक्ष संख्या-1 में एआरपी अभिषेक तिवारी, गिरिजा शंकर सिंह ‘जीएस सिंह’ और …

हरदोई। निपुण भारत मिशन से बच्चों का भविष्य और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। निपुण भारत मिशन के तहत बावन बीआरसी पर चल रहे चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में विद्यालय का सक्षम वातावरण बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

बीआरसी के कक्ष संख्या-1 में एआरपी अभिषेक तिवारी, गिरिजा शंकर सिंह ‘जीएस सिंह’ और देवाशीष प्रताप सिंह शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दे रहें हैं। वहीं कक्ष संख्या-2 में एआरपी निरुपमा सिंह व दीप्ति त्रिवेदी निपुण भारत मिशन को ले कर प्रशिक्षित कर रहीं हैं। एआरपी अभिषेक तिवारी ने मिशन के तरीकों को बड़ी आसानी से समझाया।

उन्होंने वार्षिक कार्ययोजना, साप्ताहिक व साविधक आंकलन,शिक्षण तकनीक और शिक्षण सामग्री के प्रयोग किए जाने के साथ-साथ उपचारात्मक शिक्षण के बारे में भी बताया। श्री तिवारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन से बच्चों के भविष्य को और बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। गिरिजा शंकर सिंह’जीएस सिंह’, देवाशीष प्रताप सिंह, निरुपमा सिंह और दीप्ति त्रिवेदी ने शिक्षक और शिक्षिकाओं से निपुण भारत मिशन के बारे में तमाम तरह की जानकारियां दी।

मंगलवार से शुरू हुए चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र शामिल हैं। जिनमें पंकज अवस्थी, विद्यानिधि मिश्रा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राजीव सिंह चौहान, राजीव वर्मा, तरन्नुम खातून, मोहित त्रिपाठी,सूफिया खातून, अंशुल मिश्रा, अनूप सिंह, अरुणेश बाजपेई,अपर्णा मिश्रा,वर्षा शर्मा,सौरभ तिवारी, दिलीप सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बहराइच: जिला प्रशिक्षण हाल में शिक्षकों की बैठक, योग कक्षा में सम्मिलित हो शिक्षक- बीएसए

संबंधित समाचार