हल्द्वानी: चिकित्सक ने लगाया फार्मा कंपनी पर 6.5 लाख डकारने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के जगन्नाथ पुरम फेस दो निवासी डा. अंशुमन जोशी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने फेसबुक पर सेलिब्रिटी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड नेहरू विहार मुखर्जी नगर दिल्ली का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में लिखा था कि कम्पनी की फ्रेंचाइजी देंगे साथ में दवा की बिक्री भी करनी होगी। इस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के जगन्नाथ पुरम फेस दो निवासी डा. अंशुमन जोशी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने फेसबुक पर सेलिब्रिटी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड नेहरू विहार मुखर्जी नगर दिल्ली का विज्ञापन देखा था।

विज्ञापन में लिखा था कि कम्पनी की फ्रेंचाइजी देंगे साथ में दवा की बिक्री भी करनी होगी। इस पर उन्होंने कंपनी सीइओ कमल आनंद और सुपरवाइजर अमित आनन्द से संपर्क किया। दोनों ने बताया कि जमानत के तौर पांच लाख और मेंटनेंस कास्ट के डेढ़ लाख रुपये देने होंगे।

कंपनी की शर्त पर उन्होंने छह किस्तों में साढ़े छह लाख रुपये की धनराशि कंपनी के खाते में डाल दी। जिसके बाद कंपनी से उनका एग्रीमेंट हुआ। कुछ समय तक दवा भेजी भी गई। जिसे उन्होंने बेचा भी। लेकिन कंपनी ने उन्हें उनका लाभांश नहीं दिया। कोरोना का बहाना बनाकर वह टालमटोल करते रहे। जब उन्होंने सख्ती से विरोध किया तो कंपनी सीईओ ने उन्हें लाभांश और दवा देने से मना कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने पुलिस से उनके साथ हुए धोखे के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कंपनी के सीइओ व सुपरवाइजर दोनों पर धोखाधाड़ी, गालीगलौज व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच जारी है।

संबंधित समाचार