लखनऊ: सपा के प्रदर्शन पर पुलिस का पहरा, गिरफ्तार कर नेता भेजे गए इको गार्डन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को न सिर्फ प्रदर्शन से रोका गया,बल्कि जिन नेताओं ने विधानसभा जाने की कोशिश की उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। दरअसल,मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से महंगाई, बेरोजगारी,बिगड़ी कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार जैसे …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को न सिर्फ प्रदर्शन से रोका गया,बल्कि जिन नेताओं ने विधानसभा जाने की कोशिश की उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।

दरअसल,मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से महंगाई, बेरोजगारी,बिगड़ी कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर आज सपा ने विधानभवन के अन्दर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। बुधवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन की तैयारी की थी।

लेकिन उससे ज्याद मजबूत पुलिस की तैयारी नजर आयी,पुलिस ने सपा के सभी बड़े नेताओं के घर के बाहर सुबह से ही पहरा कड़ा कर दिया ,समाजवादी पार्टी कार्यालय के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी,भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा,इस दौरान पीएसी के जवान भी मुस्तैद नजर आये।

सपा के कई नेताओं की तरफ से उन्हें घर में नजरबंद करने का आरोप भी लगाया गया है। इससे समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामे की स्थिति बनी रही। जैसे ही पार्टी दफ्तर से कोई नेता बाहर आता था,पुलिस उन्हें रोक लेती थी,इसी दौरान करीब एक दर्जन से अधिक नेता हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुये पार्टी कार्यालय से बाहर आये,पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की,एक तरफ भारी पुलिस बल

दूसरी तरफ संख्या में कम समाजवादी पार्टी के नेताओं का हौसला देखते ही बन रहा था,वह लगातार पुलिस को पीछे हटा रहे थे,इसी बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर जबरन सपा नेताओं को पुलिस बस में बैठाकर इको गार्डेन भेज दिया। आज पुलिस का साथ तेज बारिश ने भी दिया।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: ग्रामीण पर वन्यजीव के हमले पर उठ रहे सवाल, अधिकारी कर रहे जांच

संबंधित समाचार