हल्द्वानी: पॉलिथीन उन्मूलन के लिए बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सारथी फाउंडेशन समिति ने बुधवार को बच्चों के साथ मिलकर एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पॉलिथीन उन्मूलन हेतु जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमे एमबी इंटर कालेज के मैदान से पॉलिथीन व कचरे को एकत्रित कर बैगों में भरा गया। इससे पूर्व पॉलिथीन उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सारथी फाउंडेशन समिति के नवीन पन्त …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सारथी फाउंडेशन समिति ने बुधवार को बच्चों के साथ मिलकर एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पॉलिथीन उन्मूलन हेतु जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमे एमबी इंटर कालेज के मैदान से पॉलिथीन व कचरे को एकत्रित कर बैगों में भरा गया।

रैली में पॉलिथीन बैग के बदले कपड़े के बैग को अपनाने का आह्वान किया गया। समिति ने स्कूल में शिक्षकों को कपड़े के झोले दिए। रैली में स्कूल के बच्चे एवं संस्था के सदस्यों ने पोलीथीन हटाओ, जीवन बचाओ, पोलीथीन हटाना है सुंदर शहर बनाना है के नारे लगाए।
इस अवसर पर समिति से सुमित्रा प्रसाद, नवीन नवीन, उमेश सैनी, मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी, आनंद आर्य, दीप्ति चुफाल, कंचन कश्यप, नीलू नेगी, जाकिर हुसैन, संदीप बिनवाल, गोविंद कश्यप, देवीदत्त सुयाल, बीडी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार