टनकपुर: रोडवेज मृतक आश्रितों ने सीएम कैंप कार्यालय गेट पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम में नियुक्ति दिए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर एक बार फिर से रोडवेज के मृतक आश्रित आंदोलन में कूद पड़े हैं। बुधवार को इस मांग को लेकर मृतक आश्रितों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इधर इस मांग को …

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम में नियुक्ति दिए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर एक बार फिर से रोडवेज के मृतक आश्रित आंदोलन में कूद पड़े हैं। बुधवार को इस मांग को लेकर मृतक आश्रितों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इधर इस मांग को लेकर उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी भेजा है।

बुधवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में मृतक आश्रित टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गेट के पास एकत्र हुए। इस दौरान वह उन्हें परिवहन निगम में शीघ्र नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। गुस्साए मृतक आश्रितों ने इस मांग को लेकर शासन और परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान रोडवेज के मृतक आश्रित तहसील पहुंचे जहां वह उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया से मिले।

एसडीएम ने मृतक आश्रितों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा और वह अपना धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दें लेकिन मृतक आश्रित नहीं माने। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती उनका धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया।

जिसमें कहा गया है कि वह लंबे समय से उन्हें परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित किए जाने की मांग उठाते आ रहे हैं। इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भी चलाया गया है लेकिन अभी तक इस ओर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई हो पाई है, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है।

उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अब वह अपने इस एक सूत्रीय मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा,उपाध्यक्ष मोहित, महामंत्री तरुण रावल, संगठन मंत्री अनिता देवी, प्रचार मंत्री नीलम सिंह, अनीता देवी, शांति देवी, कोमल, सूरज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार