अमेठी: सड़क हादसों में दो की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौरीगंज/अमेठी, अमृत विचार। जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग हुई दुर्घटनाओं में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में दो अन्य भी घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना गुरुवार की दोपहर सवा 12 बजे की …

गौरीगंज/अमेठी, अमृत विचार। जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग हुई दुर्घटनाओं में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में दो अन्य भी घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना गुरुवार की दोपहर सवा 12 बजे की है। जायस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर के गांव पूरे निवासी 74 वर्षीय नजीर पुत्र मुजफ्फर जायस से बहादुरपुर चौराहे की तरफ अपनी साइकिल से जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर मिल एरिया क्षेत्र में बने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास साइकिल सवार के पहुंचते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी फुरसतगंज पहुंचाया। जहां पंचनामे के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के जायस नसीराबाद रोड़ पर पंकज माहेश्वरी महाविद्यालय के पास समय करीब पौने एक बजे की है। यहां पर दो मोटर साइकिल संख्या यूपी 33 बीपी 8821 और यूपी 33 बीएफ 1863 की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई। दोनों बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार रायबरेली जिले के नसीराबाद थानाक्षेत्र के रहने वाले साबिर की मौत हो गई। बताते हैं कि साबिर अपनी भाभी व नौ वर्षीय भतीजी के साथ जायस कस्बा गया था। वहां से वापस घर आते समय हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में दो अन्य भी घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद के लिए भेज कर घायलों को पीएचसी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें –ओवैसी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- उनका नाम जीएसटी रख देना चाहिए

संबंधित समाचार