बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज, फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका में हैं तमन्ना भाटिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस  तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया गया है। बबली बाउंसर की कहानी एक यंग फीमेल बाउंसर के इर्द-गिर्द घुमती है। तमन्ना ने इस फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया है। फिल्म का गाना …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस  तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म बबली बाउंसर का गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया गया है। बबली बाउंसर की कहानी एक यंग फीमेल बाउंसर के इर्द-गिर्द घुमती है। तमन्ना ने इस फिल्म में लेडी बाउंसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया है।

फिल्म का गाना ले सजना रिलीज कर दिया गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गाने में एक पार्टी का माहौल है, जिसमें अपने प्यार अभिषेक बजाज को बबली का किरदार निभाने वाली तमन्ना बड़े ही प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कैप्शन में लिखा, ‘एक तरफ प्यार की बात ही कुछ और होवे है। बबली बाउंसर के इस गाने को सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज में गाया है।

इसके अलावा तनिष्क बागची ने इस गाने के लिरिक्स लिखे है। फिल्म बबली बाउंसर को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जायेगा। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:-प्रतीक गांधी की फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ का ट्रेलर रिलीज, जी5 पर इस दिन की जाएगी स्ट्रीम

संबंधित समाचार