लखनऊ: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किए लाखों के गहने

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट कोतवाली अन्तर्गत बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक को घर में हुई चोरी की सूचना मिली तो उसने चिनहट कोतवाली में अज्ञात चोरों के …

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट कोतवाली अन्तर्गत बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक को घर में हुई चोरी की सूचना मिली तो उसने चिनहट कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।

चिनहट थानाक्षेत्र के लौलाई निवासी राजेंद्र यादव के मुताबिक, वह सपरिवार अपने पैतृक गांव बलरामपुर गए हुए थे। 12 सितम्बर को चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत 45 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरों में घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर भी उड़ा लिया।

अगले दिन पड़ोसी ने घर में हुई चोरी की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ोसियों से पूछताछ लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस सम्बन्ध में चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, पुलिस ने घेराबंदी कर रोका

संबंधित समाचार