गरमपानी: शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, नदी किनारे रहने वालों की बढ़ी चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने नदी नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपदा की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है। शिप्रा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका …

गरमपानी, अमृत विचार। लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने नदी नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपदा की टीम भी अलर्ट मोड़ पर है। शिप्रा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका है। इसको लेकर ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से मना किया गया है।

छड़ा खैरना ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी ने कहा है कि शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इससे ग्रामीण चिंतित और भयभीत अपने घरों के छतों पर खड़े हैं। उधर, प्रशासन द्वारा अब तक ग्रामीणों के सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।