मध्यप्रदेश: बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ की मौत, उच्च स्तरीय जांच में जुटे अधिकारी
उमारिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि गश्ती दल को गेट नंबर एक ताला जोन के घोड़ा डेमन नामक स्थान पर बाघिन का शव मिला है। मृत बाघिन की उम्र 10 से 11 साल के बीच की …
उमारिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि गश्ती दल को गेट नंबर एक ताला जोन के घोड़ा डेमन नामक स्थान पर बाघिन का शव मिला है। मृत बाघिन की उम्र 10 से 11 साल के बीच की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं। हालांकि ज्यादा रात और अंधेरा होने के कारण जांच एवं अग्रिम कार्यवाही सोमवार को आरंभ की गई है। रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि वन्य जीव चिकित्सक एनटीसीए सदस्य और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघिन का पीएम कराया गया है।
प्रबंधन ने मृत मादा बाघ की मौत का कारण उम्र अधिक होना और आंतरिक अंगों में अधिक संक्रमण बताया है। इसकी पुष्टि के लिए उच्च स्तरीय जांच के लिए बाघिन के अंगों को भेजने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें:-राजस्थान: आचार्य धर्मेंद्र का निधन, राज्यपाल कलराज मिश्र ने जताया शोक
