बहराइच: काशन देकर मैलानी के लिए रवाना हुई ट्रेन, यात्रियों ने ली राहत की सांस, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर तिकुनिया स्टेशन से पहले पटरी पर बाढ़ का पानी आ गया था। साथ ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई थी। जिससे रविवार को ट्रेन मैलानी के लिए नहीं जा सकी थी। ट्रेन बिछिया रेलवे स्टेशन से वापस आ गई थी। सोमवार को कासन देकर धीमे गति से ट्रेन …

बहराइच। बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर तिकुनिया स्टेशन से पहले पटरी पर बाढ़ का पानी आ गया था। साथ ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई थी। जिससे रविवार को ट्रेन मैलानी के लिए नहीं जा सकी थी। ट्रेन बिछिया रेलवे स्टेशन से वापस आ गई थी। सोमवार को कासन देकर धीमे गति से ट्रेन निकाला गया।

बहराइच और लखीमपुर में बाढ से रविवार को काफी नुकसान हुआ। इसका असर रेल पर भी देखने को मिला। तिकुनिया स्टेशन से पहले बाढ़ के पानी का पानी ट्रैक पर आ गया था। साथ ही पटरी के नीचे से मिट्टी और पत्थर हट गए थे। जिससे ट्रेन का संचालन मैलानी से बहराइच और बहराइच से मैलानी रविवार को नहीं हो सका। मरम्मत कार्य विभाग की ओर से कराया गया। काम पूरा हो गया।

जिस पर सोमवार सुबह सवा आठ बजे से ट्रेन का संचालन शुरू हुआ।।बहराइच से मैलानी के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई। इसके बाद सवा 10 बजे दूसरी ट्रेन रवाना हुई। जिस पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस मामले स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रेन को कासन देकर खराब दुरुस्त पटरी के ऊपर से निकाला गया। कुछ दिन में पूर्व की भांति व्यवस्था हो जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पालिका के विद्युत कंट्रोल रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का नुकसान

संबंधित समाचार