लखनऊ : सलमान खान के फैन आजम अली अंसारी ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैन और खुद को डुप्लीकेट सलमान खान मानने वाला आजम अली अंसारी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एनईआर के सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर शर्ट उतारकर रील्स बनाने पर 23 अगस्त को आरपीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैन और खुद को डुप्लीकेट सलमान खान मानने वाला आजम अली अंसारी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एनईआर के सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर शर्ट उतारकर रील्स बनाने पर 23 अगस्त को आरपीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद जीआरपी आजम अंसारी की तलाश में दबिश दे रही थी। सोमवार को आजम ने सिटी रेलवे स्टेशन पर सरेंडर कर दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि 22 अगस्त को आजम अली अंसारी का सिटी रेलवे स्टेशन और डालीगंज रेलवे स्टेशन के बीच बने रेलवे ब्रिज पर तेरे नाम फिल्म के टाइटल सांग्स तेरे नाम का सिगरेट पीते रिकॉडेड वीडियो वायरल हुआ था। जब यह वीडियो तुल पकड़ने लगा तो लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन की आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई। आनन-फानन आरपीएफ ने आजम अली के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
मुकदमा दर्ज होते ही आजम अली फरार हो गया। इसके बाद आरपीएफ आजम की तलाश में दबिश देने लगी। इस सम्बन्ध में एनईआर के आरपीएफ कमांडेट का कहना है कि आजम अली अंसारी के खिलाफ बैगर इजाजत के वीडियो शूट करना और रेलवे ट्रैक पर धूम्रपान करने के संबन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरपीएफ ने आजम अली अंसारी के घर पर दबिश दी तो उसके भाई ने सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ सिटी पर अभियुक्त आजम अली अंसारी को हाजिर कराया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: डुप्लीकेट सलमान खान ने रेलवे ट्रैक पर किया डांस तो हो गया केस, जानें पूरा मामला
