रोमांटिक लिपलॉक: एक-दूजे को होठों पर Kiss करने लगीं मछलियां, देखें Video
वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर मछलियों के एक वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें वे एक-दूसरे को Kiss करती हुई नजर आती हैं। वायरल क्लिप में मछलियां को इंसानों की तरह एक-दूसरे को होठों पर चूमते हुए देखा जा सकता है। इन्हें देखकर ऐसा लगेगा, मानो लिपलॉक कर रही हों। यकीन …
वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर मछलियों के एक वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें वे एक-दूसरे को Kiss करती हुई नजर आती हैं। वायरल क्लिप में मछलियां को इंसानों की तरह एक-दूसरे को होठों पर चूमते हुए देखा जा सकता है। इन्हें देखकर ऐसा लगेगा, मानो लिपलॉक कर रही हों। यकीन मानिए, आपने पहले शायद ही इस तरह का कुछ देखा होगा। इस वीडियो ने नेटिजन्स को दंग कर दिया है।

मछलियों के इस बेहद क्यूट से वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturelife_ok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : क्या आप बता पाएंगे! पृथ्वी की इस फोटो में देखो- कितने देश दिख रहे? : अंतरिक्षयात्री ने पूछा
