हल्द्वानी: बीस सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले तमाम विभागों के कर्मचारी संगठनों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन बहाली समेत उनकी 20 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हुई तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इसके चलते तमाम विभागों के कर्मचारी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले तमाम विभागों के कर्मचारी संगठनों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन बहाली समेत उनकी 20 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हुई तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इसके चलते तमाम विभागों के कर्मचारी बेमियादी कार्यबहिष्कार पर जाकर आंदोलन को तेज करेंगे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम सिद्दीकी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। मांगें माने जाने तक संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने शासन पर आरोप लगाया कि जहां एक ओर वेतनमान डाउनग्रेड नहीं किए जाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है।
वहीं प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दूसरी एसीपी के रूप में रुपये 2400 की व्यवस्था न देकर 2000 रुपये अनुमन्य कराया जा रहा है। मांग की गई चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति को टंकण में 4000 की डिप्रेशन की बाध्यता को समाप्त किया जाए। सभा के बाद धरना स्थल पर एसडीएम मनीष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।