कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन कोर्ट में पेश, अब सात अक्टूबर को होगी सुनवाई
अमृत विचार, कानपुर । इत्र कारोबारी पीयूष जैन के जीएसटी और सोना बरामदगी के दोनों मामले में अब सात को सुनवाई होगी । फाइल नकल सवाल विभाग में होने के चलते बुधवार को आगे की सुनवाई नहीं हो सकी। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फर्म से महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस अहमदाबाद …
अमृत विचार, कानपुर । इत्र कारोबारी पीयूष जैन के जीएसटी और सोना बरामदगी के दोनों मामले में अब सात को सुनवाई होगी । फाइल नकल सवाल विभाग में होने के चलते बुधवार को आगे की सुनवाई नहीं हो सकी। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फर्म से महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस अहमदाबाद की टीम ने 196 करोड़ रुपये से अधिक की नकद धनराशि बरामद की थी।
टीम को 23 किलोग्राम विदेशी मुहर लगा सोना और छह सौ लीटर चंदन भी मिला था। इन दोनों मामलों में अलग अलग जांच हुई और चार्जशीट दाखिल की गई थी। इन दोनों ही मामलों में पीयूष को हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने बताया कि बुधवार को सुनवाई थी लेकिन फ़ाइल नकल सवाल विभाग में होने के चलते कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। अगली सुनवाई के लिए विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सात अक्टूबर की तारीख दी है। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार पीयूष अपने अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट पहुंचा था।
यह भी पढ़ें:- कानपुर: पीयूष जैन जमानत के बाद जेल से रिहा, मुंह पर मास्क लगाए चुपचाप हुआ रवाना
