कानपुर: बड़ौदा यूपी बैंक के 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने किया हड़ताल, काम पूरी तरह ठप्प
कानपुर,अमृत विचार। आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बड़ौदा यूपी बैंक के कानपुर क्षेत्र के 200 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं। धरने की वजह से 42 शाखाओं में काम पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे ग्राहक परेशान रहे। कर्मचारियों की माने अगर मांगों को नहीं माना …
कानपुर,अमृत विचार। आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बड़ौदा यूपी बैंक के कानपुर क्षेत्र के 200 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं। धरने की वजह से 42 शाखाओं में काम पूरी तरह से ठप्प रहा। जिससे ग्राहक परेशान रहे। कर्मचारियों की माने अगर मांगों को नहीं माना गया तो विरोध जारी रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सगुण शुक्ला ने बताया कि आज देश भर की 43 ग्रामीण बैंकों के 70 हजार से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि हड़ताल भारत सरकार द्वारा ग्रामीण बैंकों को भी निजीकरण के रास्ते मे ले जाने की प्रारम्भ की जा रही कार्यवाही के विरोध में है। भारत सरकार ने ग्रामीण बैंकों को अपनी वैधानिक आवश्कता हेतु आवश्यक कैपिटल जुटाने के लिए शेयर बाजार के माध्यम से आईपीओ लाकर पूंजी जुटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
जबकि एसोसिएशन सभी ग्रामीण बैंकों को एक करते हुए भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक बनाकर ग्रामीण भारत से सीधा जुड़ी सौ करोड़ आबादी के लिए एक बैंक स्थापित करने की मांग एक लंबे समय से की जा रही है। बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में धरने के दौरान संजय गुप्ता, मुख्य इकाई के उपाध्यक्ष हीरेन्द्र सिंह चौहान, विशाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, राजेश, विनोद कुमार, अजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बड़ौदा यूपी बैंक ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
