हल्द्वानी: आठ नवंबर से बहेगी भक्ति की रसधार, समाज का हर वर्ग होगा साथ

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवंबर में होने वाले भव्य भक्ति महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया है। शु्क्रवार को कार्यक्रम के कैलेंडर का विधिवत अनावरण किया गया जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सुमित हृदयेश, मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट मौजूद …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवंबर में होने वाले भव्य भक्ति महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया है। शु्क्रवार को कार्यक्रम के कैलेंडर का विधिवत अनावरण किया गया जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सुमित हृदयेश, मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट मौजूद रहे। हरि: शरणम ‘जन’ के सेवायत स्वामी राम गोविंद दास ‘भाईजी’ द्वारा सामूहिक 111 कन्यादान वैदिक समारोह आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 19 नवम्बर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा।

8 नवंबर से 19 नवंबर तक एमबी इंटर कालेज में होने वाले भव्य भक्ति महोत्सव का स्वरुप बेहद भव्य होने वाला है। कार्यक्रम के पहले दिन यानि 8 नवंबर को धर्म ध्वज यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के करीब चार हजार लोग प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। 12 नवंबर को नव युवक संघ के माध्यम से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि बरेली रोड हिमालय फार्म से नैनीताल रोड होते हुए एमबी इंटर कॉलेज पहुंचेगी। इस यात्रा में पांरपरिक परिधानों में सजी 1100 महिलाएं रहेंगी जो कि समाज के प्रत्येक वर्ग से होंगी।

इस पदयात्रा में पुरुषों के माध्यम से भागवत जी की पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। 13 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा भारत के प्रख्यात कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी द्वारा सुनाई जाएगी। कथा 7 दिन तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक सुनाई जाएगी।

19 नवंबर को कुमाऊं का प्रथम 111 सामूहिक कन्याओं का विवाह किया जाएगा। जिसमें बारात जौहार शौका समाज के द्वारा निकाली जाएगी। बारात जौहार जन मिलन केंद्र, दोनहरिया से निकाली जाएगी जिसका स्वागत बंगाली समुदाय द्वारा किया जाएगा। इस कन्यादान में सभी कन्याओं को उनकी नई गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक चीजें भी दान स्वरूप दी जाएंगी।

भाई जी ने बताया कि इच्छुक परिवार आपनी कन्याओं के निशुल्क विवाह हेतु पंजीकरण कराने के लिए मो. 9837053436 पर संपर्क कर सकते है। इस इस भव्य भक्ति महोत्सव में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ किन्नर समाज की भागीदारी भी रहेगी। विवाह समारोह से ठीक एक दिन पहले 18 नवंबर को कुमाऊं के सबसे बड़े रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 501 लोग रक्तदान करेगें। शिविर का संचालन सुबह 8 बजे से रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के चौथे दिन समूह सिख संगत द्वारा विशेष प्रसाद वितरण किया जाएगा।

शहर के 42 पुराने दर्जी परिवार सिलेंगे ध्वज तो आनंद हाट और कान्हा जी की रसोई भी होगी खास
समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना ही भव्य भक्ति महोत्सव का मुख्य आकर्षण है जो इसे और भव्य बनाएगा। आपको बतों दें कि कार्यक्रम के पहले दिन धर्म ध्वज यात्रा के लिए शहर के 42 पुराने दर्जी परिवार 11 गज के ध्वज को सीने के काम में जुट चुके हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल पर आनंद हाट लगाई जाएगी जिसमें लगे स्टॉलों पर तमाम महिला समूहों, लघु-कुटीर उद्योग से जुड़ी संस्थाओं और समितियों के उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। वहीं कान्हा जी की अलग रसोई भी होगी जिसमें महिलाओं द्वारा कान्हा जी को भोग लगाने के लिए प्रसाद बनाया जाएगा।

ताजा समाचार

संभल में बोले सीएम योगी- जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों व दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस-सपा 
बागेश्वर धाम का जयपुर में आगामी 30 मई से लगेगा तीन दिवसीय दरबार
सुलतानपुर: पैसा निकालकर जा रहे फौजी से छिनैती का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
गोंडा: फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
Kanpur: अप्रैल के न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड; सब्जियों पर दिख रहा भीषण गर्मी का असर
अयोध्या पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं